सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लग रहे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आज सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। स्थानीय लोगों के साथ- साथ बाहर से आने वाले शिव भक्त कांवड़ यात्रियों ने गंगा स्नान और पूजन के साथ रात से ही शिव जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया।

बता दे की मान्यता है की सावन में शिव बाबा की आराधना करने से आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है, इसीलिए भक्त सावन में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करते है और उनके लिए व्रत भी करते है, सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए भक्त जल हरिद्वार से लाते है