हमास-इजरायल जंग के बीच गाजा की घेराबंदी के पांच महीने बाद हजारों फिलिस्तीनी भुखमरी के करीब हैं। गाजा में हताश लोग संयुक्त राष्ट्र की मदद को जरूरतमंदों तक पहुंचने से पहले लूट लेते हैं। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि बची कसर इजरायली प्रतिबंध और युद्ध के दौरान खराब हुई सड़कें पूरा कर रही हैं। इस कारण संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों ने गाजा में अपने ज्यादातर अभियानों को निलंबित कर दिया है। इसके बाद हफ्तों तक उत्तरी गाजा में लगभग कोई सहायता नहीं पहुंची है। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुपोषण और डिहाइड्रेशन से कम से कम 20 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो गई है।
गाजा में भुखमरी से बेहाल 10 साल के बच्चे की तस्वीर पूरी दुनिया को शर्मिंदा कर रही है और कह रही है कि निर्दोष लोगों और बच्चों का का क्या कसूर है जो भूख से तड़प रहे हैं और बेमौत मर रहे हैं। शरीर में सिर्फ हड्डियां, धंसे हुए गाल, चेहरे पर पड़ी झुर्रियां इस 10 साल के लड़के की पहचान बन गई है। इस लड़के को गाजा में भुखमरी का पोस्टर बॉय बताया जा रहा है। हालांकि, यह बच्चा सोमवार को अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए जा चुका है। तस्वीर में दिख रहे बच्चे का नाम यजान कफरनेह बताया जा रहा है। यह तस्वीर तब ली गई थी, जब बच्चा खुद को जिंदा रखने के लिए संघर्ष कर रहा था। इस बच्चे की मौत ने गाजा पट्टी में भुखमरी की भयावहता को दुनिया के सामने रखा है। कई सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में हर दिन कुपोषण और भुखमरी से लोगों और बच्चों की मौत हो रही है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कुपोषण से मरने वाले बच्चों में से दो की उम्र 2 दिन से भी कम थी।