यूपी के मेरठ में शादी के रस्मों के समय कुछ ऐसा हुआ कि जयमाला के समय दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। शादी की रस्मों में देरी होने के कारण दोनों के बीच में तकरार हो गई, जिससे मामला काफी बिगड़ गया। स्थिति बिगड़ने के बाद दोनों ने शादी से इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
बताया जा रहा है कि यह मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है। दोनों का प्रेम विवाह होना था। युवती दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है और युवक भी उसी के साथ काम करता है। काम के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ, जिसके बाद परिजनों ने शादी का फैसला लिया।
कहा जा रहा है कि नाराज दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दूल्हे ने भी दुल्हन को थप्पड़ मार दिया। मामला इतना बिगड़ गया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया और समझौते की बात करते हुए खर्च वापिस करने की बात कही।