बकरी को ज़हर देकर मारने का आरोप, तीन पर मुकदमा दर्ज

गगहा, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर बुद्ध बाजार निवासी इब्राहिम पुत्र अमीर अली ने गांव के ही तीन लोगों पर बकरियों को ज़हर देकर मारने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इब्राहिम के अनुसार, उनके और उनके भाई के मकान के बरामदे में दो बकरियां और तीन कुर्बानी के बकरे बंधे थे। आरोप है कि पटीदारों ने आटे में ज़हर मिलाकर जानवरों को खिला दिया, जिससे एक बकरी और दो बड़े बकरों की मौत हो गई। जब इब्राहिम को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने देखा कि बकरियां छटपटा रही थीं और उन्हें शक हुआ कि उन्हें ज़हर दिया गया है।

घटना की सूचना रात में ही 112 नंबर पर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। अगले दिन इब्राहिम ने गगहा थाने में लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने मृत बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।