पुलिस ने बताया बाराबंकी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक परिवार नहर में समा गया है। पत्नी की लाश मिल गई है लेकिन पति और दो बच्चों की लाश नहीं मिल सकी है।
बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नहर में एक महिला का शव मिला था। शुक्रवार को शव की पहचान होते ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पता चला कि महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ लखनऊ से बाइक पर सवार होकर बाराबंकी घर लौट रही थी। इस दौरान देवा इलाके में बाइक नहर में जा गिरी। पुलिस ने बाइक तो नहर के अंदर से खोज निकाली है, लेकिन महिला के पति व दो मासूम बच्चों का पता नहीं चला है। एसडीआरएफ व पुलिस की कई टीमें करीब 50 किमी तक नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पवन कुमार (35) अपनी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटे अर्पित (8) के साथ दो अप्रैल को लखनऊ के मटियारी इलाके में अपने फूफा के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात पूरा परिवार बाइक से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश शुरू की तो मटियारी के रिश्तेदारों ने बताया कि सभी रात में ही निकल गए थे। घबराए परिजन चिनहट कोतवाली पहुंचे और चारों के लापता होने की सूचना दी तो पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी।
बृहस्पतिवार सुबह जिले के दूसरे छोर पर जैदपुर थाना क्षेत्र के सतावां गांव के पास नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। जब शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो शुक्रवार को उसकी पहचान उर्मिला के रूप में हो गई। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया।
जांच में पता चला कि देवा थाना क्षेत्र में मामपुर नहर पुलिया के पास एक ‘एल’ आकार का मोड़ है। यदि कोई वाहन तेज रफ्तार में आता है और सही समय पर नहीं मुड़ता, तो वह सीधे नहर में गिर सकता है। पुलिस को संदेह हुआ कि पवन की बाइक इसी स्थान पर नहर में गिरी होगी। गोताखोरों की मदद से जब नहर में तलाश की गई तो बाइक बरामद हो गई। इससे यह लगभग तय हो गया कि हादसा यहीं हुआ था और पवन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नहर में गिर गए।
बंद कराया नहर का पानी, हैदरगढ़ तक खोजबीन
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जैदपुर, सिद्धौर होते हुए नहर हैदरगढ़ तक जाती है, इसलिए कई स्थानों पर जाल डालकर खोजबीन की जा रही है। शुक्रवार दोपहर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अफसरों से बात कर नहर में पानी बंद करवा दिया। एसपी ने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों से नहर गुजरी है, वहां तलाश चल रही है।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में मातम
पवन के परिवार में उनके पिता रामनाथ व छोटे भाई अरविंद हैं। उनकी मां का निधन पहले ही हो चुका है। हादसे से गंगौली गांव में मातम छा गया है। रिश्तेदार पिता व भाई को ढाढ़स बंधा रहे हैं।
पेंटर का भी करते थे काम पवन एक पेंटर का काम भी करते थे। उनके परिवार के सदस्य अर्जुन ने बताया कि पवन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही उन्हें कोई धमकी मिली थी। उनके दोनों बच्चे फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सुभाष लघु माध्यमिक विद्यालय गंगोला में पढ़ाई कर रहे थे। पवन कुमार जॉइंट फैमिली के सदस्य थे, और उनके पिता और भाई खेती किसानी का काम करते हैं।
भीम आर्मी के जिला संरक्षक एडवोकेट शिवबरन सिंह ने बाराबंकी के कप्तान दिनेश कुमार सिंह से बात की है। इसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। कप्तान दिनेश सिंह ने चिनहट, देवा, जैदपुर, सतरिख, फतेहपुर और अन्य थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया है। गोताखोर टीम नहर में लगातार तलाशी कर रही है। भीम आर्मी बाराबंकी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रशासन पर दबाव बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश तेज कर दी है, और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश तेज कर दी है, और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया- नहर में एक बाइक मिली है, जो भीम आर्मी के जिला प्रचारक पवन की बताई जा रही है। बाइक मिलने के बाद, एसडीआरएफ की टीम को लगाकर पवन और उनके बच्चों की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि रात्रि में वापसी के दौरान परिवार सहित पवन नहर में गिर गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश तेज कर दी है, और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।