महामंडलेश्वर के स्वागत में उमड़ा पिपरा खासभंडारे में शामिल होकर की क्षेत्र की खुशहाली की कामना

पीलीभीत। ग्राम पिपरा खास में मंगलवार को भक्ति और आत्मीयता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब महामंडलेश्वर के प्रथम आगमन पर समूचा गांव स्वागत में उमड़ पड़ा। महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने के बाद पहली बार गांव में आगमन पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया।

स्वर्गीय पूर्व सांसद परशुराम गंगवार के पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह गंगवार, डॉ. गीता गंगवार और डॉ. धर्मपाल गंगवार ने अन्य ग्रामवासियों संग उनका स्नेहपूर्वक स्वागत किया और धार्मिक गरिमा को नई ऊंचाई प्रदान की।

ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को आयोजित भंडारे में महामंडलेश्वर ने प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। आयोजन में श्रद्धा, सेवा और समर्पण की झलक दिखी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने सहभागिता की।

इस पावन अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ग्राम पिपरा खास का यह आयोजन श्रद्धा, सत्कार और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बन गया।