राजू लस्सी मिठाई शॉप व कारखाने पर फ्रूट व राजस्व टीम का छापा

हैदरगढ़(बाराबंकी ): कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थित राजू लस्सी दा मिठाई साप की दुकान व गोदाम पर जिला फ्रूट अधिकारियों व राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी मिठाई खोवा पनीर सहित कई चीजों के लिए गए सैंपल मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर घंटों चली छापामार की कार्रवाई इस दौरान राजू लस्सी मिठाई की दुकान पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया, और मिठाइयों के नमूने सैंपलिंग के लिए गए। यहां के बाद मिठाई लस्सी के तीन तलों के गोदाम में भी छापा मारा गया, यहां के तीनों गोदाम में गंदगी देख कर अधिकारी काफी नाराज हुए, तथा राजू लस्सी के संचालक को कड़ी फटकार भी लगाई। और साफ सफाई के निर्देश दिए साथ ही कोई भी सामान खुला न रखा जाने की हिदायत भी दी यहां मिठाई बनाने वाले कारीगरों के मुंह पर मास्क व हाथों में ग्लव्स नहीं पहने हुए थे। जिला फूड एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार एवं श्रीमती अंजू यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद का सहयोग राजस्व टीम के नेतृत्वकर्ता नायब तहसीलदार रामजी दुबे सदर लेखपाल दीपचंद शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद थे इस दौरान जिला फूड अधिकारियों ने पनीर, खोया, मसाले, दही तेल आदि के सैंपल भरे और अपने साथ लेकर गए हैं। इस छापामार कार्रवाई से पूरे क्षेत्र मे खासकर मीठा जहर बेचने वालों में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर ताला डालकर गायब हो गए इस छापेमारी के दौरान अरुण कुमार ने पोपलीन केमिकल पीलिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनको वहीं पर उल्टी पलटी शुरू हो गई।