रामनगर, बाराबंकी। होनहार बिरवान के होत चीकने पात—इस कहावत को आदर्श नगर पंचायत रामनगर के तीन होनहार युवाओं ने सच कर दिखाया। बिना किसी कोचिंग और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने अथक परिश्रम से इन युवाओं ने पुलिस आरक्षी पद के लिए चयनित होकर नगर का मान बढ़ाया।
नगर के मोहल्ला लखरौरा निवासी कृषक सुभाष चंद्र तिवारी के इकलौते पुत्र आकर्ष तिवारी, रानी मोहल्ला के कृषक जगजीवन प्रसाद शुक्ला के पुत्र उपेंद्र शुक्ला, और धमेड़ी मोहल्ला के राजस्व कर्मचारी बांके बिहारी तिवारी के इकलौते पुत्र मोहित तिवारी ने यह सफलता हासिल की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्चे मन से की जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और बड़ों के आशीर्वाद को दिया है।
नगर के निवर्तमान सभासद चंद्रप्रकाश चौरसिया, डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, शिव बहादुर तिवारी, नीरज चतुर्वेदी, और इंद्रमणि उपाध्याय ने इन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके इस प्रयास को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्पद बताया।