शातिर चोर जसीम अहमद गिरफ्तार, चोरी की बुलेट बाइक, मोबाइल, घड़ी व तमंचा बरामद

बाराबंकी। देवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत देवा पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से शातिर चोर जसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी देवा-फतेहपुर रोड स्थित कल्याणी नदी पुल के पास से की गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी और एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में जसीम अहमद ने कबूला कि उसने करीब एक माह पूर्व ग्राम खेवली स्थित अपने रिश्तेदार के सूने मकान से चोरी की थी। आरोपी के अनुसार उसकी बुआ-फूफा का घर गांव में था, जिनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे मुंबई में रहते हैं। उसी दौरान उसने घर और दुकान की चाभी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। देवा पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।