सम्पूर्णानगर, खीरी। मझरा पश्चिम ग्राम पंचायत के शिव मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में लखनऊ से आए प्रसिद्ध कथा वाचक गुरदास बृज रसिक ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया।
धरती पर जब बढ़ता है पाप, तब जन्म लेते हैं भगवान
कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर अत्याचार और पाप बढ़ता है, तब भगवान अपने भक्तों की पुकार सुनकर अवतार लेते हैं और असुरों का वध कर सृष्टि में शांति स्थापित करते हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीलाओं और गोवर्धन प्रसंग की कथा सुनाई।
कंस के अत्याचार से व्याकुल हुई पृथ्वी
कथा के दौरान बताया गया कि जब कंस जैसे अत्याचारी राजाओं का अत्याचार बढ़ गया, तब पृथ्वी देवी गाय का रूप धारण कर देवताओं के पास पहुंची और भगवान विष्णु से सहायता की प्रार्थना की। भगवान ने वचन दिया कि वे वासुदेव और देवकी के पुत्र के रूप में जन्म लेंगे और अत्याचारियों का अंत करेंगे।
श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर सुनी कथा
पंडित जी ने श्रीकृष्ण की अन्य अद्भुत लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीवेश कुमार जीतू, अरविंद यादव, गोपाल गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु कथा में भाव विभोर हो गए और भक्ति रस में डूबकर कथा का आनंद लिया।