सलमान खान का शो बिग बॉस का 17 सीजन आ रहा है हर बार की तरह इस सीजन को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड है इस बार का सीजन कुछ अलग होने वाला है वैसे तो बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स कपल बन जाते हैं लेकिन इस सीजन में रियल लाइफ कपल्स कंटेस्टेंट बनकर आएंगे इसके अलावा सिंगल सिलेबस भी आएंगे अब शो को लेकर एक और खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस जरूर खुश होंगे।
दरअसल इस बार शो में सबसे अलग और खास कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगाक्या होगा नया एक रिपोर्ट के मुताबिक घर में तीन सेक्शन बनेंगे एक दिल सेक्शन होगा जिसमें कपल्स रहेंगे एक दिमाग सेक्शन होगा जिसमें सिंगल रहेंगे और एक दम वाला सेक्शन होगा जिसमें कंटेस्टेंट को स्पेशल पावर दी जाएगी और साथ ही उनके साथ बिग बॉस भेदभाव भी करेंगेकब से शुरू हो रहा है शो इस सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी शो सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे आयेगा और वीकेंड पर शो 9:00 बजे आयेगा शनिवार रविवार को वीकेंड का वार होगा जहां सलमान खान सभी के साथ मस्ती भी करेंगे और कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाएंगे।
कोन होगा कंटेस्टेंट :अभी तक जिन कपल्स के नाम सामने आ रहे हैं वह है अंकिता लोखंडे विक्की जैन ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट इशा मालवीय और अभिषेक कुमार वहीं जिन युटयुबर्स के नाम शो में शामिल होने के लिए आ रहे हैं वह है यूके राइडर अरमान मलिक पायल मलिक कीर्ति मेहरा इनके अलावा एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी की भी शो में आने की चर्चा है खैर देखते हैं कि इस सीजन के फाइनल कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट कब तक आती है24 घंटे की होगी स्ट्रीमिंग रिपोर्ट की माने तो शो की 24 घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होगी और इसमें इस बार कैमरा बेडरूम के अलावा बाथरूम एरिया भी दिखायेगा इसके अलावा अनकट और अजीम वीडियो भी दिखाए जायेंगे