सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने केजरीवाल सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देने उनके घर पहुंची है। हालांकि आतिशी घर पर मौजूद नहीं मिली हैं। इससे पहले भी दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम मंत्री आतिशी के घर भी पहुंची थी लेकिन पता चला कि वह चंडीगढ़ में हैं।

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल को भी 3 फरवरी को नोटिस दिया था। अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए ऑफर करने के आरोप लगाए थे। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को करीब 5 घंटे तक सीएम के घर पर केजरीवाल का इंतजार करती रही।

इसके बाद नोटिस दिया और उसमें तीन सवालों के जवाब पूछे गए, जिनमें कहा गया है- 1-जो आरोप लगाए हैं उसका सबूत दीजिए, 2- सात विधायकों के नाम बताइए और 3- जो सबूत हैं वो दीजिए, ताकि जांच की जा सके।