
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में गेहूँ, जौ, चना, पाँच मेल की दाल ,बाजरा, चावल और धान कुल ग्यारह मेल के अनाज से प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी का श्रृंगार किया गया ।
भोग में श्री हनुमान जी को छप्पन मेल का मीठा, गुड की खीर और २१ किलो का लड्डू चढ़ाया गया । भंडारे में जहाँ समोसा, छोला, खस्ता और इमरती बांटी गई -वहीं गर्मी को देखते हुए ठंडे केवड़े जल के साथ शरबत और आम के पने का भी वितरण हुआ । शाम को बच्चों को टॉफी बाटी गई -वही एक भक्त द्वारा आइसक्रीम का भी वितरण किया गया ।
रात्रि को हनुमान जी की भव्य महाआरती मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी द्वारा की गई ,तो वही शनि जयंती के अवसर पर रात्रि को काले उड़द की खिचड़ी का भोग लगाकर शनि देव का श्रृंगार किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के सेवादार डॉ पंकज सिंह भदोरिया ,रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, लवलीन खोसला, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव , अलकेश सोती ,राहुल मल्होत्रा सुरेंद्र ,अजय मेहरोत्रा, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ।