नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने के लिए पीएम सूर्यघर योजना को लॉन्च किया गया है। इसके तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में प्रदान की जाएगी। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रही है। अगर आपको भी इस स्कीम का लाभ लेना है, तो आपको भी जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में…
बता दें कि PM की फ्री बिजली स्कीम के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा। इसके लिए आपको https://pmsuryaghar.gov.in पर अप्लाई करना होगा। इस स्कीम की खास बात ये है कि इस योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी और साथ ही सरकार इसके साथ सब्सिडी का लाभ उठाने का मोका भी दे रही है, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस स्कीम को सतत विकास और लोगों की भलाई वाली योजना बताया था।