आरपीआई बहुजनों के अधिकारों को संघर्षरत: डॉ. पवन

27 फरवरी को राजधानी में होगें रामदास आठवले                                                                   

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उप्र में बहुजन समाज के हक एवं अधिकारों के लिए संघर्षरत होते हुए। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की ओर से निर्मित संविधान को लेकर आरपीआई पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रही है।

समतामूलक समाज के निर्माण के बाबा साहेब के सपनो को पूरा करने के लिए आरपीआई देश के सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। कहा हम उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पर होने वाले अत्याचार को लेकर सरकार तक बात पहुंचाते हैं, और उनके हक एवं अधिकारों के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।

यह बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन भाई गुप्ता ने इलाहाबाद के सोराव स्थित मेवालाल कॉलेज में बाबा साहब संघर्ष एकता मिशन की ओर से आयोजित एक सभा के दौरान कही।

गुप्ता ने कहा कि आरपीआई पूरे उप्र में बहुजनों की आवाज बन रही है। बहुजनों पर अत्याचार के अन्य मामले, आरपीआई ने हमेशा सत्ता को जगाने का काम किया है। बाबा साहेब के संविधान समाज निर्माण के लिए संविधान के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है, जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में आरपीआई कार्यकर्ता शहर, गांव, कस्बों में जा-जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

कहा कि आगामी 27 फरवरी को बहुजन नायक डॉ. रामदास आठवले राजधानी में रहेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे चुनावी तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी व भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।डॉ. गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बहुजन समाज एक नये नेतृत्व की तलाश में है।

कहा ऐसा नेतृत्व जो सही मायने में बहुजनों के हक और अधिकार की बात कर सके और उनके उत्थान की असली लड़ाई लड़ सके। कहा बाबा साहेब की ओर से बनाई गयी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश बहुजन समाज का नेतृत्व कर रही है और प्रदेश में लगातार लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।