एक लाख का इनामिया ज्ञानचंद्र पासी एसटीफ के मुठभेड़ में ढेर

संतोष शुक्ला,बाराबंकी। अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय गोरखपुर से जारी पत्र में गोंडा जनपद के तीन एक लाख रूपये इनाम के बदमाश घोषित है। जिसमे सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा, ज्ञान चंद्र पासी पुत्र शिवप्रसाद पासी नयेपुरवा मजरे राजापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा व रामसागर पुत्र हुल्ली यादव बच्ची मांझा मौजा सोनाली मोहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा शामिल है। जिसमे ज्ञानचंद पासी व सोनू पासी पर थाना उमरी बेगमगंज व रामसागर पर थाना परसपुर में डकैती से संबंधित आरोप है।‌ इसलिए गोरखपुर जोन से तीनों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रूपये का इनाम है। ऐसे में बुधवार को बाराबंकी जिले के रामनगर थाना पुलिस‌ व एसटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ज्ञानचंद पासी भागने की फिराक करने लगा। पुलिस से हुई मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।‌ उसे स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिस में मुठभेड़ में ही गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, एक राइफल, एक बंदूक व कारतूस बरामद किया‌ है। एक लाख का इनामी ज्ञान चंद्र पर हत्या, डकैती व चोरी समेत 70 से मुकदमें दर्ज है। जो बाराबंकी, बहराइच व गोंडा जनपदों में के अलग-अलग थानों में हैं। उधर, ज्ञानचंद के साथी सोनू पासी को गोंडा जनपद में मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इस पर भी एक लाख का इनाम था।‌ इन पर गिरोह बनाकर हत्या, डकैती और लूट किए जाने जैसे गंभीर अपराध केस है। ‌