गायब होने के चार दिन बाद मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
खेतासराय (जौनपुर)। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की पुणे में गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव हॉस्टल के पास एक नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी 21 वर्षीय मो. फैसल के रूप में हुई, जो पुणे के एक कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। चार दिन से लापता छात्र की लाश मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
गुजरात में रहता है परिवार, एमबीबीएस की कर रहा था पढ़ाई
मो. फैसल मूल रूप से जौनपुर के खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गांव का निवासी था, लेकिन उसका परिवार लंबे समय से गुजरात के वापी में रह रहा है। उसके पिता मो. सालिम उर्फ गुड्डू गुजरात में ही कारोबार करते हैं। फैसल परिवार का इकलौता बेटा था और एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पुणे के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
नौ मार्च से था लापता, चौथे दिन नाले में मिला शव
परिजनों को नौ मार्च को फैसल के लापता होने की खबर मिली। जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। काफी तलाश के बाद 13 मार्च को हॉस्टल के पास एक नाले में उसका शव बरामद हुआ। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था और गले पर गहरे जख्म थे, जिससे यह साफ हो गया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव
पुणे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर गुजरात के वापी में रह रहे उसके परिवार को सौंप दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पाराकमाल गांव में रह रहे मृतक के चाचा बब्लू, मो. तारिक, मो. शाहिद और अन्य परिजन जैसे ही इस घटना की खबर मिली, वे तुरंत गुजरात रवाना हो गए।
हत्या की गुत्थी में कई सवाल, जांच में जुटी पुलिस
फैसल की हत्या क्यों और किसने की, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। परिजनों का कहना है कि उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई। पुणे पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कोई निजी रंजिश थी या फिर यह कोई लूटपाट का मामला है।
गांव में छाया मातम, परिवार सदमे में
इकलौते बेटे की मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है। गांव में भी मातम का माहौल है। रिश्तेदार और परिचित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। फैसल के पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।