
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में नशे की दवाओं की बिक्री की शिकायत पर औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को जैदपुर व कोठी क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान जैदपुर कस्बे के मोहल्ला मुक्खिन स्थित तारिक मेडिकल स्टोर और अन्य मेडिकल स्टोर्स से भारी मात्रा में नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियां, कोडीन युक्त सिरप, एविल इंजेक्शन, अल्प्राजोलम और ट्रामाडोल टेबलेट्स बरामद की गईं। औषधियों के भंडारण और बिक्री से संबंधित वैध बिल प्रस्तुत न किए जाने पर फॉर्म-15 के तहत औषधियां सीज कर दी गईं और दो मेडिकल स्टोर्स को अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए।
सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल के आदेश पर गठित टीम में औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा (अयोध्या), कमलेश कुमार मिश्रा (अमेठी), और सीमा सिंह (बाराबंकी) शामिल थीं। टीम ने करीब 11 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नवीगंज के इंडियन मेडिकल स्टोर और सुषमा मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। इंडियन मेडिकल स्टोर से ₹3700 मूल्य की कोडीन युक्त सिरप ‘जुफिया’ व ‘ब्लूकोड’ और प्रॉक्सिकोस्पस कैप्सूल बरामद हुए, वहीं सुषमा मेडिकल स्टोर पर भी नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियां पाई गईं।
तारिक मेडिकल स्टोर से 3600 अल्प्राजोलम टेबलेट्स बिना बिल के पाई गईं। वहीं रेहान मेडिकल स्टोर से ट्रामाडोल और कॉम्पिक टेबलेट बरामद की गईं। गोल्डन मेडिकल स्टोर में औषधियों का रख-रखाव नियमानुसार नहीं पाया गया। सभी संचालकों को नोटिस जारी करते हुए औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है और संचालन अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना कोठी क्षेत्र के सिद्धि मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर एंड फार्मा क्लीनिक, मोहिनी मेडिकल स्टोर एंड फार्मा क्लीनिक समेत चार मेडिकल स्टोर्स पर भी छापे की कार्रवाई हुई, हालांकि वहां नारकोटिक्स औषधियां नहीं मिलीं। लेकिन औषधियों के रख-रखाव संबंधी अभिलेखों में गड़बड़ी पर चेतावनी और नोटिस जारी किए गए हैं। सभी मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) को भेजी जाएगी।