कानपुर। यशोदानगर के कुंजबिहार वी मार्ट के सामने देर रात एक बस में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास खड़ी पांच बसें इसकी चपेट में आ गईं। देखते ही देखते बसें जलकर खाक हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
नौबस्ता थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, लेकिन सही कारण फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच में जुटे हैं।