
जहांगीराबाद और कोतवाली नगर पुलिस ने किया दो लूट की घटनाओं का सफल अनावरण
बाराबंकी। कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को कोतवाली नगर और जहांगीराबाद पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से दो लूट की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है। इस गिरोह के मुख्य आरोपी शिवम यादव अभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।
पहली घटना 07 जून की रात की है, जब सिद्धार्थनगर के निवासी जीत कुमार को लखनऊ के चारबाग से सिद्धार्थनगर जाने के लिए वाहन नहीं मिला। जीत ने एक कार चालक से लिफ्ट मांगी, और कार में पहले से सवार बदमाशों ने उसे लूट लिया। पीड़ित से 10,000 रुपये, दो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट, ब्लूटूथ और नगदी लूटी गई।
वहीं दूसरी घटना 02 जून की है, जब बिहार के बैशाली जिले के सुबोध कुमार राय को लखनऊ के अवध बस स्टैंड से लिफ्ट देने के बाद बदमाशों ने उससे 7,400 रुपये और छह सौ रुपये नगद लूट लिए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर से जांच करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से टाटा नैक्सन और वैगनार कार, 10,000 रुपये नगद, 04 मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ब्रेसलेट और अवैध तमंचा बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह गिरोह सवारी ढोने के नाम पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इनका मुख्य साथी शिवम यादव अभी भी फरार है।