kailash gehlot resign from aap : दिल्ली के आम चुनाव के पहले, आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका। आपको बता दे कैलाश गेहलोत ने आम आदमी पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है. कैलाश गेहलोत ने शीशमहल का जिक्र करते हुए दिया इस्तीफा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा.। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरिवाल को इस्तीफा दिया और साथ ही साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी अपना इस्तीफा पत्र भेजा। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस्तीफा पत्र को स्वीकार कर लिया।
पार्टी छोड़ने की वजह : कैलाश गेहलोत
गेहलोत ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा यमुना की साफ़ सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था लेकिन हम वो वादा पूरा करने में असफल साबित हुए. साथ ही साथ उन्होंने शीशमहल का भी मुद्दा उठाया।
प्राथिमिकता सदस्य से भी दिया इस्तीफा
कैलाश गेहलोत ने मंत्री पद और प्राथिमिकता सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि “मैं जिस ईमानदारी के कामों की वजह से इस पार्टी से जुड़ा था। वैसा अब बिलकुल नहीं हो रहा है उन्होंने पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को ‘शीशमहल’ करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। कैलाश गेहलोत का कहना है कि शीशमहल और अजीबोगरीब कई ऐसे फैसले है जो मुझे सोचने पर मजबूर कर रहे थे । यह तो स्पष्ट है कि अब आम आदमी पार्टी अपना अधिकांश समय केंद्र में बैठी सरकार से लड़ने में बिता देती है. इस कारण दिल्ली के विकास पर ध्यान नहीं दिया जाता है. मेरा पास आपसे अलग होने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बचा था. इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं” |
आम आदमी पार्टी का पलटवार
आप सूत्र : आम आदमी पार्टी के मुताबिक कैलाश गेहलोत पर ईडी और इनकम टैक्स काफी दिनों से पीछे पड़ी हुई थी. उनके घर पर कई बार ईडी और इनकम टैक्स की रेट पड़ चुकी थी। कैलाश गेहलोत ईडी और इनकम टैक्स के जांच का सामना नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था इस्तीफा देना के आलावा। ये बीजेपी का गन्दा षड़यंत्र है. बीजेपी दिल्ली का चुनाव ईडी और इनकम टैक्स के दम पर जीतना चाहती है।
लेखक : शर्मा हर्ष कैलाशनाथ