गर्मी में अग्निकांड रोकने को सतर्क अग्निशमन विभाग: डीजी आदित्य मिश्रा

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं को रोकने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश अग्निशमन विभाग के महानिदेशक (डीजी) आदित्य मिश्रा ने दिए हैं। सोमवार को उन्होंने स्थानीय अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सतर्क रहने और उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीजी आदित्य मिश्रा ने आवास, स्टोर, गैरेज, वॉटर टैंक और मेस का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में बैठकर अभिलेखों की गहन जांच की और आपातकालीन सेवाओं के रिस्पांस टाइम की जानकारी ली।

इस दौरान कर्मचारियों के वर्षों से प्रमोशन न होने का मुद्दा भी उठा, जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

“नर सेवा नारायण सेवा” की भावना से करें कार्य – डीजी मिश्रा

डीजी मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन अगर कहीं कोई कमी है, तो उसे नजरअंदाज करते हुए कर्मचारियों को पूरी तत्परता से अग्निकांड पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कर्मचारियों से “नर सेवा नारायण सेवा” की भावना से कार्य करने की अपील की।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज प्रकाश राय, पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा, राहुल कुमार और चंद्रभूषण शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।