भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश हुए। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने आरोप तय करने के मामले पर बृजभूषण शरण सिंह की ओर से आंशिक दलीलें सुनीं। इस मामले की अगली सुनवाई अब गुरुवार (10 अगस्त) को होगी।
यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह की ओर से वकील राजीव मोहन ने कोर्ट में दलीलें पेश करते हुए कहा कि बृजभूषण के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों पर अलग-अलग जांच और चार्जशीट भी अलग-अलग दाखिल की जानी चाहिए थी जबकि एक मामले में सभी 6 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के आधार पर एक ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई। साथ ही वकील ने कहा कि जो आरोप लगाए हैं, उनमें से दिल्ली, बरेली और लखनऊ की तीन घटना ही भारत में हुई।