
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि मंगलवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में मनाई गयी। पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की सोच थी कि गांव में रहने वाले ग्रामीण जो शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्हें एक सूत्र में बांधकर उनकी समस्याओं को भी शासन तक पहुँचाया जाय। उन्होंने ने कहा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल ग्रामीण पत्रकारों की बुंलद आवाज थे। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीज अहमद ‘अज्जू’ ने कहा कि बालेश्वर लाल हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकारों को एक जुट कर समाज और शासन प्रशासन के बीच एक नई पहचान दिलाई। वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार आज भी जिंदा है। कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने कहा कि गांव में तमाम समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सेतु का काम ग्रामीण पत्रकार करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार साकेत संत मौर्य व संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री अंकित मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास त्रिपाठी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामसरन मौर्य, नीरज शुक्ला, मोहम्म्द वसीक, रामकुमारी पटेल, राकेश गिरी, दीपक सिंह सरल, प्रेम नारायण सिंह, मनीष सिंह, ललित शर्मा, सचिन गुप्ता, आलोक मिश्रा, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, विजय शंकर मिश्रा, इस्लामुद्दीन, मुकेश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता सहित जनपद के समस्त तहसीलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।