
खुटहन (जौनपुर):
गभिरन मंडल के गुरैनी-सुम्बुलपुर मार्ग से होकर रूधौली, मारूखपुर, डीह बाबा नौली फायर स्टेशन तक बनने वाले नवनिर्मित मार्ग का शिलान्यास रविवार को प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। यह सड़क 1.85 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी और क्षेत्रीय जनता के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दो वर्षों में सदर विधानसभा की सड़कें जिले में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।
इस परियोजना से जहां ग्रामीणों को बेहतर आवागमन मिलेगा, वहीं धार्मिक आस्था से जुड़े डीह बाबा मंदिर तक पहुंचना भी सुगम हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार गांव, गरीब और वंचित वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में विनय मिश्र, कमला प्रसाद सिंह, नंदलाल राजभर, प्रफुल्ल चंद्र मौर्य, डॉ. इंद्रसेन मौर्य, बलिहारी राजभर, शनि यादव, संजीव पाठक, मनोज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गभिरन अजय यादव ने की और संचालन राम सबद विंद ने किया।