गुमशुदा युवती का शव शारदा नहर में मिला, पुलिस ने भेजा पीएम के लिए

बड्डूपुर, बाराबंकी: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व लापता हुई युवती का शव शारदा नहर में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ावा निवासी हाशिम की 20 वर्षीय पुत्री खैरुन निशा मंगलवार शाम घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, बुधवार को परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गुरुवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के बाबा त्यागी दास कुटी के पास शारदा नहर में राहगीरों ने एक शव को तैरते देखा। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपनी पुत्री खैरुन निशा के रूप में की।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मानसिक तनाव के कारण वह घर से निकल गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।