गुणानंद ध्यानी | गोरखपुर: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी, बेटे की खुदकुशी के बाद मां-बेटी ने खाया ज़हर

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मामूली कहासुनी के बाद 18 वर्षीय मोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की हालत देखकर मां कौशल्या देवी और 14 वर्षीय बहन ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मोहित हाल ही में मुंबई से मजदूरी छोड़ घर लौटा था। मंगलवार को जब मां कौशल्या ने उसे दवाई लेने के लिए भेजा और वह नहीं गया, तो मां ने डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर मोहित ने कमरे में फांसी लगा ली।
बेटे को फंदे से लटका देख मां कौशल्या और उसकी 14 वर्षीय बेटी ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले गए, जहां पहले मोहित को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान मां कौशल्या और बेटी की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मोहित के पिता की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो चुकी थी और परिवार में मां, बहन और मोहित ही रहते थे। एक ही घर में तीन मौतों से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।