छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की बड़ी साजिश, ASP आकाश राव की IED ब्लास्ट में दर्दनाक मौत

दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ASP आकाश राव शहीद हो गए। नक्सलियों ने कल रात एक पोकलेन मशीन में आग लगाकर सुरक्षा बलों को झांसे में लेने की कोशिश की और आज सुबह घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे ASP जैसे ही मौके पर पहुंचे, पहले से लगाए गए IED पर उनका पैर पड़ा और जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि ASP के शरीर के चीथड़े उड़ गए।

घटना उस क्षेत्र में हुई जिसे आमतौर पर बेहद सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि कुछ ही दूरी पर CRPF का कैंप मौजूद है और आम लोग इस इलाके में पैदल टहलने तक आते हैं। लेकिन नक्सलियों ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए ऐसी जगह पर हमला कर दिया, जहां इस तरह की वारदात की कोई उम्मीद नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले मशीन जलाने की योजना बनाई, जिससे सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंचे और फिर IED ब्लास्ट कर जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा सके। यही हुआ – ASP आकाश राव मौके पर जांच के लिए पहुंचे, लेकिन जमीन में पहले से दबाया गया विस्फोटक जानलेवा साबित हुआ।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दी गई है, और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राज्य पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमें पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रही हैं।

यह हमला न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए, बल्कि पूरे सुरक्षा तंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती और चेतावनी है कि नक्सली अब सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी खतरनाक हमले की योजना बना रहे हैं। शहीद ASP आकाश राव के बलिदान को याद करते हुए पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।