जमुरिया नाला निर्माण के दौरान एक मजदूर की मौत


पुराने जमुरिया नाला का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त व बारिश में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन ने पुराने पुल तोड़कर नए निर्माण कार्य शुरू कराया। करीब 15 दिनों से शुरू कार्य में मंगलवार को तलहटी में लोहे का जाल बांधते समय सरिया बंडल गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक मजदूर की मौत हो गई है। इसकी सूचना पर एसडीएम व सीओ ने मौके मुआयना किया है।
बीते वर्ष मूसलाधार बारिश के चलते आधा शहर बारिश के चपेट में जलभराव से जूझ रहा था। इसके मद्देनजर डीएम शशांक त्रिपाठी के प्रस्ताव पर पुराने जमुरिया का पुल एक हिस्सा तोड़कर नया निर्माण कार्य शुरू कराया गया। मंगलवार को तलहटी जांल बंधाते समय सरिया का बंडल मजदूर के ऊपर गिरने से दो मजदूर रमेश 35 वर्ष पुत्र छोटेलाल मचैहटा थाना मचैहटा जनपद सीतापुर व बदलू 30 वर्ष पुत्र केशन वजीरनगर थाना रामपुरकला जनपद सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दबे दोनों साथियों अन्य मजदूरों ने बंडल से निकलने के प्रयास करने लगे। लेकिन असमर्थता देखने पर यहां से गुजर रहा की तिलयानी रानीपुर बाजार निवासी सूरज कुमार ने मजदूरों का सहयोग करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।