जोश संस्थान द्वारा चल रहा जागरूकता अभियान, ग्रामीणों ने जताई खुशी

बेनीगंज (हरदोई)। जोश संस्थान द्वारा संडीला क्षेत्र में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्थान सरकारी विभागों के साथ मिलकर बीते एक वर्ष से लगातार सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिससे आम जनमानस को अपने अधिकारों की जानकारी मिल सके। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयंती सिंह ने बताया कि कार्यकारी निदेशक सौरभ शर्मा और कार्यक्रम निदेशक आहेली चौधरी के निर्देशन में संडीला विकासखंड की पांच ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से संविधान जागरूकता अभियान चलाया गया। संविधान दिवस उत्सव 21 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें जनसभाओं और परीक्षाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।

ये कार्यक्रम ग्राम पंचायत अटसलिया, टिकराकला, आटामऊ, मीरनगर और मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालयों तथा पंचायत भवनों में आयोजित किए गए। सभाओं में युवाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए संविधान से जुड़े 12 प्रश्नों की परीक्षा कराई गई, ताकि उन्हें अपने मौलिक अधिकारों व दायित्वों का ज्ञान हो सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को भी कार्यक्रम से जोड़ा गया। साथ ही स्कूलों में मिलने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं पर विशेष जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकें।

वर्तमान समय में ग्राम पंचायत वॉलिंटियरों द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिसमें मृत व्यक्तियों को सूची से हटाने और नए पात्र युवाओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शामिल है।

संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपने अधिकारों, कर्तव्यों और संविधान की मूल भावना के प्रति जागरूक किया जाए। इस अभियान में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जयंती सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार, मोहम्मद फारूक सहित बड़ी संख्या में वॉलिंटियर, ग्रामीण युवा, महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया।