ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर रामनगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जगह-जगह लगे विशाल भंडारे

रामनगर (बाराबंकी), 27 मई। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को रामनगर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया।

हनुमान मंदिरों के अलावा, क्षेत्र के कई स्थानों पर समाजसेवियों व धर्मनिष्ठ जनों द्वारा विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। बुढ़वल स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर अजमेर सिंह यादव ने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया।

बुढ़वल चौराहे स्थित अवस्थी पेट्रोल पंप पर प्रोपराइटर श्वेता मिश्रा और उनके सुपुत्र बीवान मिश्रा द्वारा आयोजित भंडारे में सर्वेश वर्मा, धर्म सिंह, सौरभ सिंह, राजेश सिंहउदय राजदेव राज के सहयोग से श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी व बूंदी का प्रसाद दिया गया।

वहीं अशोक तिवारी द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। यहां छोले-चावल व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।

परिवहन निगम बस अड्डे पर समाजसेवी किन्नर ललिता तिवारी, कमलेश तिवारी, ज्योति, करीना, नगीना, चुलबुली, ऋषि तिवारीप्रशांत तिवारी ने श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी व बूंदी का प्रसाद खिलाया। भंडारे में किन्नर गुरु गुड्डन ने भी सहभागिता की।

लोधेश्वर महादेवा में ग्राम प्रधान राजन तिवारी के संयोजन में शिव मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी, अनिल तिवारी, अनुभव तिवारी, बीडीसी मनोज वर्मा, चंद्रोदय अवस्थी, डॉ. महेश तिवारी, बृजेश शुक्ला आदि के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। यहां राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नानक दीन भुर्जी ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

रामनगर-बदोसराय मार्ग स्थित जिओ ऑफिस के सामने राजू शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, रमेश, छोटू, संदीप और मिट्ठू द्वारा छोले-चावल का वितरण किया गया।

ग्राम सीहामऊ में बाबा मोती पुरी स्थल पर गरिमा ट्रेडर्स लखनऊ के प्रोपराइटर निर्मल कुमार अवस्थी और गुड्डू, भगवान दीन, लक्ष्मीकांत, विमल, शिवम, छोटू के सहयोग से विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी, छोले-चावल व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं सुरेश मिश्रा ने शरबत पान कराया और धर्मेंद्र वाजपेई, विशाल वाजपेई ने प्रसाद वितरण में योगदान दिया।

भवानीगंज में रामू गुप्ता, अंकित और अमन के द्वारा पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया। ग्राम सिरौली कला में कृष्ण मुरारी मिश्राकमलेश कश्यप के भंडारे में भी भक्तों ने पूड़ी-सब्जी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।