झांसी: शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, किशोर समेत तीन गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस, बाइक व 49 हजार नकदी बरामद


झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व बैंक से पैसे लेकर घर लौट रही मां-बेटे से रूपयों से भरा बैग लूटने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस लूटकांड में शामिल एक किशोर व एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और कुल 49 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है।

एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चिरगांव पुलिस सक्रिय थी। इसी क्रम में रविवार शाम को एरच के नगला डूडी निवासी कन्नासी उर्फ नैन और एक किशोर को रेलवे स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 17 हजार रुपये नकद, एक बैंक पासबुक और आधार कार्ड बरामद हुआ।

जब पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि ये दस्तावेज 5 मई को हुई लूट की वारदात में पीड़ित मां-बेटे के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वे लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही उन्होंने एरच के दूधी निवासी सरकार सिंह का नाम भी अपने साथी के रूप में लिया।

इसके बाद एसएसपी ने सरकार सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को निर्देशित किया। देर रात डबरा मोड़ पर बाइक से आते समय पुलिस ने सरकार सिंह को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ स्थल की जांच की। सरकार सिंह के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और 25 हजार रुपये बरामद किए गए। इस प्रकार तीनों आरोपियों के पास से कुल 49 हजार रुपये, अवैध हथियार, दस्तावेज व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।