डीएम व एसपी ने किया महाकुंभ के पवित्र गंगाजल के वितरण का शुभारंभ
रायबरेली, 07 मार्च 2025:
महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 की समाप्ति के बाद उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जो किसी कारणवश कुंभ में अमृत स्नान नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए फायर टेंडरों के माध्यम से जनपद में पवित्र अमृत गंगाजल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने गंगाजल वितरण का शुभारंभ किया।
श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा अमृत गंगाजल
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में वितरण के बाद एक फायर टेंडर तहसील महाराजगंज और लालगंज में तथा दूसरा फायर टेंडर सलोन, ऊंचाहार होते हुए डलमऊ तहसील में श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरित करेगा। इसके बाद सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की उपस्थिति में महाकुंभ प्रयागराज का पवित्र गंगाजल वितरित किया जाएगा।
बालेश्वर धाम में किया गया जल समर्पण
गंगाजल वितरण के बाद बचे हुए अमृत जल को रायबरेली स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा बालेश्वर धाम के कुण्ड में प्रवाहित किया गया, ताकि जनपद के वे श्रद्धालु जो महाकुंभ में अमृत स्नान नहीं कर सके, वे भी यहां आकर पुण्य अर्जित कर सकें।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।