दिल्ली NCR में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चल रही है और तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में 17 उड़ानों को खराब मौसम के कारण डायवर्ट कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रावार को बाताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलेगा, जिसके कारण 13 से 15 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।