संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष का लगातार हंगामा जारी है। इस बीच आज गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली विधेयक पर एक बार फिर से चर्चा होगी। वहीं बीजेपी ने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर 3 अगस्त को पूरे दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को उक्त विधेयक पेश किया था। इस दौरान विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामे के चलते मंगलवार को विधेयक पर चर्चा नहीं हो सकी। आज निम्न सदन में इस पर चर्चा होगी।
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो सकेगा। इस बीच बुधवार 2 अगस्त को विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। दरअसल, बुधवार को दिल्ली सेवा बिल पर लोकसभा में चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
दरअसल, इस विधेयक के पास होने के बाद जो कानून बनेगा वो दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेगा, इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति और ट्रांसफर के लिए प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है।