दिल्ली सरकार अब विदेश में पढ़ने वाले बच्चों की करेगी मदद

अमर भारती : दिल्ली में सरकार अब से विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की हर मुमकीन मदद करेगी। इसको लेकर अब दिल्ली कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वैसे इससे पहले अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए समाज कल्याण विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव रखा था। दरअसल हर साल 100 बच्चों को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान किया गया है। विदेश में इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। हालांकि परिवार में केवल एक ही बच्चे को इस योजना का फायदा मिल सकेगा।

वही सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि कई बार आर्थिक तंगी से प्रतिभाशाली बच्चे विदेश में पढ़ाई नहीं कर पाते, जबकि कई पाठ्यक्रमों में उन्हें दाखिला मिला होता है। दिल्ली सरकार ने उनकी मदद करने के लिए यह कदम उठाया है। सरकार उन्हें 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देगी।