
रिपोर्ट: जितेंद्र तिवारी, रुद्रपुर (देवरिया)
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भभवली, गोपालपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नव निर्मित वाटर पार्क की दीवार अचानक गिर जाने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों किशोर पार्क की बाउंड्री वॉल के पास खड़े होकर निर्माण कार्य देख रहे थे।
मृतक की पहचान संगम निषाद पुत्र सुनील, निवासी लक्ष्मीपुर थाना हाटा के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल राजाराम के यहां गर्मियों की छुट्टियां बिताने आया था। दीवार गिरने से संगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ खड़ा श्याम पुत्र जितेंद्र निवासी भभवली गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरया निवासी पीआरडी जवान राजेंद्र तिवारी और नन्हे ने अपने खेत में वाटर पार्क का निर्माण कराया था, जिसका उद्घाटन सोमवार को ही प्रस्तावित था। शुभारंभ से पूर्व ही वाटर पार्क में पानी भराई का कार्य चल रहा था, और इसी दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय पुरुष और महिलाएं घटनास्थल पर उमड़ पड़े। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रंजीत भदौरिया मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। उन्होंने वाटर पार्क संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया।
कोतवाल ने बताया कि यह हादसा प्रथम दृष्टया एक इत्तेफाकन दुर्घटना प्रतीत होती है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
इस हादसे ने जहां एक परिवार की खुशियों को गहरे शोक में डुबो दिया, वहीं निर्माण सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।