देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी , दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल !

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम, 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रता 34 फीसदी दर्ज की गयी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे हल्की बारिश हो सकती है। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। ईरान की ओर से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स या पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होगा, जिससे 6 और 7 मई को हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।