नहर में अर्धनग्न महिला का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मसौली, बाराबंकी। गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराजा ढाबे के पीछे बह रही धरौली माइनर नहर में 45 वर्षीय अज्ञात अर्धनग्न महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बुधवार तड़के ढाबे के कर्मचारी जब शौच के लिए नहर के पास गए तो शव देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव पर मिले खरोंच के निशान, हत्या की आशंका
महिला के सिर, पेट और कंधे पर खरोंच के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि शव को कहीं और से लाकर नहर में फेंका गया है। घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतका के दाहिने हाथ पर “सुनील की औरत” गुदा हुआ था, जिससे पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

शव मिलने से उठे सवाल, ट्रक चालकों की संलिप्तता की आशंका
महिला का शव जिस स्थान पर मिला, वह हाइवे से महज 200 मीटर की दूरी पर है और वहां ढाबे के पीछे वाहन पार्किंग भी स्थित है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालकों की करतूत भी हो सकती है। हालांकि, शव की पहचान न होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस का दावा – अर्धविक्षिप्त महिला की हो सकती है मौत
प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला अर्धविक्षिप्त थी और संभवतः नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।