पत्रकार के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग के साथ हुई शोक सभा

घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई

रामनगर। जनपद सीतापुर के महोली तहसील क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या पर तहसील रामनगर के पत्रकारों ने इसे बेहद कायराना कृत्य करार देते हुए दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की।

रविवार को तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष राम शंकर वर्मा के नेतृत्व में पत्रकार चंद्र प्रकाश चौरसिया की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि—

घटना को अंजाम देने वालों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू किया जाए।

सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की कामना की गई।

इस मौके पर रामकुमार मौर्य, निरंकार द्विवेदी, एसपी शुक्ला, अंजनी अवस्थी, विशाल अवस्थी, विवेक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संत कुमार उपाध्याय, ललित कुमार चतुर्वेदी, ललित पांडेय, मुकेश शुक्ला, हरिओम अवस्थी भी शामिल रहे।