
पीलीभीत। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि न्यायपालिका और अधिवक्ता समाज के सहयोग से ही आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वकालत का पेशा अत्यंत गौरवशाली है और इसमें सेवा का व्यापक अवसर निहित है।
न्यायमूर्ति शनिवार दोपहर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह जिला संयुक्त बार एसोसिएशन परिसर पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट एवं महासचिव आनंद मिश्रा एडवोकेट ने उन्हें पीलीभीत की प्रसिद्ध बांसुरी स्मृति स्वरूप भेंट की।
मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सिन्हा ने कहा कि बार और बेंच को एकजुट होकर काम करना चाहिए, ताकि आम नागरिक को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने अधिवक्ताओं से न्याय के प्रति समर्पण और नैतिक मूल्यों के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इनमें अपर जिला जज विजय कुमार डूंगराकोटी, अपर सत्र न्यायाधीश महेशानंद झा, स्पेशल जज टी. एन. पासवान, अनु सक्सेना, रामकिशोर, सीजेएम मंगलदेव सिंह, एसीजेएम सुंदर पाल व आनंद कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार रस्तोगी, राजीव अवस्थी, अखिलेश शर्मा, विद्याराम वर्मा, तेज सिंह वर्मा, राजेश शर्मा, राम सिंह गंगवार, एजाज अहमद खां, मोहम्मद मोहत्सिम मलिक, अविनाश मिश्रा, ठाकुर संजय सिंह, उपेंद्र मिश्रा, वृंदावन मौर्य, निशांत पांडे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र ने की तथा संचालन महासचिव आनंद मिश्रा ने किया।