फूड विभाग की टीम ने राजघाट हार्वर्ड बंधे के पास पकड़ा मिलावटी जीरा

गोरखपुर । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी होली पर्व और रमजान, ईद के त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर राजघाट थाना क्षेत्र के हॉवर्ड बंधे के पास से मिलावटी जीरा और बादाम को बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया जीरा में मिलावट प्रतीत होने पर उसके नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टीम गठित की गई है मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक गाड़ी पर मिलावटी जीरा और बादाम लाद कर साहबगंज मंडी लाया जा रहा है टीम ने घेराबंदी करके गाड़ी को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 20 बोरी जीरा 40 किलो में मिला है। जीरे के पैकेट पर 150 रुपए लिखा होने पर संदेह हुआ और उसकी जांच की गई तो उसमें सौफ के बीज, लकड़ी और मिट्टी मिला पाया गया। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसका नमूना लेकर सामान को जप्त कर लिया गया है । गाड़ी पर 20 बोरी जीरा और बादाम लगा था हालांकि बादाम के मालिक वर्मा किराना स्टोर ने बादाम को अपना बताया है उसके सैंपल लिए गए हैं जीरा के मालिक अभी सामने नहीं आए हैं बिल वाउचर ले लिया गया है और इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है । जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि जो कारोबारी बार-बार मिलावटी सामान की बिक्री करते पाए जाएंगे तो उनके लाइसेंस को हमेशा के लिए निरस्त किया जाएगा और उनके और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा और उनके नाम को अखबारों में भी प्रकाशित कराया जाएगा।