लखनऊ। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी उल्फत हुसैन और मोहम्मद सैफुल इस्लाम मलिक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उल्फत हुसैन साल 2002 से फरार चल रहा था और फेसबुक मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य था। उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ली थी ट्रेनिंग
उल्फत हुसैन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत आया था। वह मुरादाबाद में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। यूपी एटीएस को इस गुप्त सूचना के बाद उसे धर दबोचने में सफलता मिली।
कोलकाता ट्रेन से विस्फोटक सहित पकड़ा गया था
9 जुलाई 2001 को कोलकाता ट्रेन से उल्फत हुसैन को भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से –
- AK-47 राइफल – 1
- एके 56 राइफल – 1
- दो पिस्टल
- 12 हैंड ग्रेनेड
- 39 टाइमर
- 50 डेटोनेटर
- 29 किलो विस्फोटक
- 507 जिंदा कारतूस
बरामद किए गए थे। हालांकि, जमानत पर रिहा होने के बाद वह लगातार फरार था।
मुरादाबाद कोर्ट से वारंट, 25,000 का इनामी था उल्फत हुसैन
मुरादाबाद पुलिस ने उल्फत हुसैन पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट से वारंट जारी था। लंबे समय से फरारी के बावजूद वह सोशल मीडिया के जरिए आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।
यूपी एटीएस की इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम खुलासे हो सकते हैं।