कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे।” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक सनातन धर्म मजबूत है, तब तक भारत भी ताकतवर रहेगा। उनका कहना है कि यदि सनातन धर्म में बंटवारा होता है, तो भारत भी बंटेगा, क्योंकि सनातन और भारत एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बांग्लादेश से सबक सीखना चाहिए और बंटने की बजाय एक रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे, और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। बांग्लादेश में जो गलतियां हुई हैं, हमें उन्हें यहां नहीं दोहराना चाहिए। अगर हम बंटेंगे तो हम खुद को कमजोर कर लेंगे। हमें एक रहना होगा, नेक रहना होगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की ऊँचाइयों तक पहुँच सकेंगे। समाज, जाति, और भाषा के नाम पर विभाजन की ताकतों से सावधान रहना होगा।” इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो बातें की हैं, वे इतिहास को ध्यान में रखते हुए की हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं यह कहना चाहता हूं कि हम न तो बंटने देंगे और न ही कटने देंगे।”