बायजू के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें कथित ‘कुप्रबंधन और विफलताओं’ को लेकर संस्थापक सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को बाहर करने के लिए कुछ निवेशकों के प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा। रवीन्द्रन और उनका परिवार ईजीएम में शामिल नहीं हुए और इसे ‘प्रक्रिया के स्तर पर अमान्य’ करार दिया। ईजीएम से पहले बायजू के चार निवेशकों ने एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ गड़बड़ी और कुप्रबंधन को लेकर बृहस्पतिवार शाम मुकदमा दायर किया था।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि ईजीएम शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होनी थी, लेकिन इसमें करीब एक घंटे की देरी हुई क्योंकि करीब 200 लोग (जिनमें से कुछ बायजू के कर्मचारी हैं) इसमें ऑनलाइन शामिल होना चाहते थे। हालांकि, ईजीएम में वोट का नतीजा 13 मार्च तक लागू नहीं होगा। कर्नाटक उच्च न्यायालय कुछ निवेशकों के कदम को चुनौती देने वाली रवींद्रन की याचिका पर अगली सुनवाई 13 मार्च को करेगा। उच्च न्यायालय ने बुधवार को बायजू में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों द्वारा सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। रवींद्रन और परिवार की कंपनी में 26.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।