बाराबंकी: एनडीपीएस एक्ट में वांछित दिवाकर मिश्रा ने की आत्महत्या

रामसनेहीघाट, बाराबंकी— एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमों में वांछित 48 वर्षीय दिवाकर मिश्रा ने रविवार को अपने बंद पड़े मकान में फांसी लगा ली। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, दिवाकर का 14 वर्षीय बेटा अनुराग करीब 50 लाख के जेवरात चोरी कर भागा था। दिवाकर ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा, लेकिन कथित तौर पर जेवरात गायब हो गए। सदमे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

दिवाकर की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार में मौजूद रही। राज्य मंत्री सतीश शर्मा व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा ने परिजनों को सांत्वना दी।