सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद फांसी के फंदे से झूल गया युवक, दो आरोपी गिरफ्तार
बाराबंकी। मजदूरी के 3500 रुपये मांगना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मजदूरी के बकाया पैसे मांगने गए युवक योगेंद्र मिश्रा को न सिर्फ अपमानित कर घर से भगा दिया गया, बल्कि उसका पीछा कर घर तक जाकर लाठी-डंडों से पिटाई भी की गई।
अपमान और मारपीट से आहत योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो क्लिप वायरल की और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि योगेंद्र मिश्रा और रामू द्विवेदी मजदूरी के लिए सुल्तानपुर गए थे। लौटने के बाद योगेंद्र ने रामू से अपनी मजदूरी के बकाया 3500 रुपये मांगे। पैसे न मिलने पर उसने रामू की एलईडी ले जाने की बात कही, जिस पर विवाद हुआ। हालांकि, इस विवाद को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी।
इसके दो दिन बाद, 14 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास दोनों पक्षों में फिर से झड़प हुई, जिसका योगेंद्र ने वीडियो भी बनाया। इसके अगले ही दिन, रविवार को उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान यदि अन्य लोग भी संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।