बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी, सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
होली के बाद नदी में नहाने गए थे किशोर
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे टिकैतनगर थाना क्षेत्र के तेजई पुरवा गांव के रहने वाले रवि वर्मा (15) पुत्र अजय वर्मा और ऋषभ (16) पुत्र रमेश होली खेलने के बाद घाघरा नदी के लोड़े मऊ घाट पर नहाने गए थे। नहाते समय दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
गोताखोर ने निकाला, अस्पताल में हुई मौत
घटना के दौरान पास में मौजूद गोताखोर रमेश ने तुरंत नदी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी टिकैतनगर ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
कोतवाल रत्नेश पांडे ने बताया कि डूबने से दोनों किशोरों की मौत हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।