लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अभी विराम भी नहीं लग पाया था कि एक और नेता मनीष तिवारी की कांग्रेस से मोह भंग होने की खबरों में तूल पकड़ लिया। बताया गया कि मनीष तिवारी जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस सांसद ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह फर्जी और बकवास हैं।
मामले पर आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के ऑफिस से एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन भी किया गया है। बयान में कहा गया, “मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें निराधार हैं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं और अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की देखभाल कर रहे हैं। शनिवार (17 फरवरी) की रात को ही वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर पर रुके थे।”
पहले के अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में हैं। वह आनंदपुर साहिब से सांसद हैं। लेकिन खबर है कि वो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। बीजेपी सूत्रों की मानें तो लुधियाना सीट पर पार्टी के पास कई सक्षम उमीदवार हैं। लुधियाना सीट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।