
रामनगर (बाराबंकी)। भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को नमन करते हुए बुधवार को यूनियन इंटर कॉलेज, रामनगर से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
सुबह 9 बजे देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच, हाथों में तिरंगा लिए, यह यात्रा राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम का संदेश देती हुई यूनियन इंटर कॉलेज से आरंभ होकर पीजी कॉलेज रामनगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तक निकाली गई।
विधायक अवस्थी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार कर जो साहस दिखाया, वह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। इसी गर्व को समर्पित यह तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा और आमजन के भीतर देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। पीजी कॉलेज रामनगर के प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी इस यात्रा में शामिल हुए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेकशील, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, तहसीलदार महिमा मिश्रा, सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, सब इंस्पेक्टर नीतू अंजलि, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, तथा भाजपा नेता शेखर हरायण, प्रवेश कुमार शुक्ला, इंद्रमणि उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह, मनोज वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रानी रावत, पूर्व अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, ललित वर्मा, कपिल पांडे, अजय कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भारी उत्साह से भाग लिया।
यह तिरंगा यात्रा केवल एक शोभायात्रा नहीं, बल्कि वीर जवानों के सम्मान, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का एक जीवंत प्रतीक बनकर उभरी।